यूपी पुलिस पुलिस वार्षिक क्रासकंट्री टूर्नामेंट का हुआ समापन व पुरस्कार वितरण


लखनऊ। 59वी उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक क्रासकंट्री टूर्नामेंट का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 35वी वाहिनी पीएसी महानगर के ग्राउंड में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीजी पीएसी आनंद कुमार ने खिलाड़ियों को मेडल और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था।
इस टूर्नामेंट में 11 जोनों की महिला व पुरुष टीमों में से 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से पीएसी पश्चिमी जोन के बलराम पुरूष और बरेली जोन की संगीता चौधरी महिला व्यक्तिगत वर्ग में चैंपियन बने थे। दूसरी ओर टीम चैंपियनशिप वर्ग में पुरूषों में पीएसी पश्चिमी जोन 21 अंक के साथ और महिला वर्ग में मेरठ जोन 25 अंक के साथ विजेता बना था।

Comments